When the majority is looking at the current so called uproar in the BJP as a disintegration of the most disciplined political outfits in the modern India, I see this as a welcome transition of the phase for a new beginning. This would to my mind evolve a welcome change in the organizational behavior and the need to enforce a robust and long term direction which comprises an inclusive nationalistic politics guided by affirmative leadership.
An appropriate analogy which comes to my mind is similar to an accumulated dirt in the pond which does not have an entry of fresh flowing water and exit for the accumulated stuff, like wise BJP after its meteoric rise in the early 90's closed all its openings and presumed that they have achieved the objective. As is said a stream of fresh flowing water does not let the dirt accumulate and ensures that no harmful bacteria and viruses get a chance to mutate. Fresh flowing water in fact can be utilized to generate electricity and if the might of the flowing water is not controlled and regulated can cause the devastation as well.
Its time BJP realizes that nothing is permanent and the only thing permanent is change and the successful mantra for evolution is adaptability to change. Politics and for that matter life itself has become dynamic, so it is all the more imperative to induce the seeds of dynamism by evolving a model where in as a political organization it should follow the principles of physics and allow adequate friction for the motion and its for the leadership to regulate the friction so that it doesn’t cease the motion.
Conclusively its time for change and a sense of accountability has to prevail as in any business organization good or bad the people at the top morally should take responsibility and step aside and give an opportunity to the critics to experiment so that they can prove otherwise. Each one has to realize that the national and organizational interest is beyond any individual. A new example has to be set which would go a longway in resurrecting the organization and reigniting the principles and the ideology of Inclusive Nationalism.
To conclude my thoughts the direction one needs to adapt is well described in a poem by Krishna Bakshi:
मेरी ज़िद
तेरी कोशिश, चुप हो जाना,
मेरी ज़िद है, शंख बजाना ...
ये जो सोये, उनकी नीदें
सीमा से भी ज्यादा गहरी
अब तक जाग नहीं पाये वे
सर तक है आ गई दुपहरी;
कब से उन्हें, पुकार रहा हूँ
तुम भी कुछ, आवाज़ मिलाना...
तट की घेराबंदी करके बैठे हैं सारे के सारे,
कोई मछली छूट न जाये इसी दाँव में हैं मछुआरे.....
मैं उनको ललकार रहा हूँ,
तुम जल्दी से जाल हटाना.....
ये जो गलत दिशा अनुगामी
दौड़ रहे हैं, अंधी दौड़ें,
अच्छा हो कि हिम्मत करके
हम इनकी हठधर्मी तोड़ें.....
मैं आगे से रोक रहा हूँ -
तुम पीछे से हाँक लगाना ....
- कृष्ण वक्षी
Friday, June 19, 2009
Friday, June 5, 2009
Exposition of Thought a way to luminosity
Expression of thoughts is the desire of each individual but seldom does one get the vehicle to express it, in the good old days it was expressed in poetry and then the dramatics and then the celluloid. All these though effective mediums but were subject to public recognition and perception which was more often restrictive.
Now all these mediums have surrendered themselves to the entertainment qoutient, which has become the need of the hour, infact the immense commercialization has made it a puppet of the market forces and sensetionalizing is a tool to publicize. But the advent of the internet and blog has created an opportunity which would be the future growth engine for the exposition of thoughts.
It has always taken a revolution to bring about the change in the perception and the traditions and I guess we are in the transitional phase of yet another revolution.
Yet another poem by Dwarika Prasad Maheshwari to conclude my thoughts:
इतने ऊँचे उठो
इतने ऊँचे उठो कि जितना उठा गगन है।
देखो इस सारी दुनिया को एक दृष्टि से सिंचित करो धरा,
समता की भाव वृष्टि से जाति भेद की,
धर्म-वेश की काले गोरे रंग-द्वेष की ज्वालाओं से जलते जग में इतने शीतल बहो कि जितना मलय पवन है॥
नये हाथ से, वर्तमान का रूप सँवारो नयी तूलिका से चित्रों के रंग उभारो नये राग को नूतन स्वर दो भाषा को नूतन अक्षर दो युग की नयी मूर्ति-रचना में इतने मौलिक बनो कि जितना स्वयं सृजन है॥
लो अतीत से उतना ही जितना पोषक है जीर्ण-शीर्ण का मोह मृत्यु का ही द्योतक है तोड़ो बन्धन, रुके न चिन्तन गति,
जीवन का सत्य चिरन्तन धारा के शाश्वत प्रवाह में इतने गतिमय बनो कि जितना परिवर्तन है।
चाह रहे हम इस धरती को स्वर्ग बनानाअगर कहीं हो स्वर्ग,
उसे धरती पर लाना सूरज, चाँद, चाँदनी, तारे सब हैं प्रतिपल साथ हमारे दो कुरूप को रूप सलोना इतने सुन्दर बनो कि जितना आकर्षण है॥
Now all these mediums have surrendered themselves to the entertainment qoutient, which has become the need of the hour, infact the immense commercialization has made it a puppet of the market forces and sensetionalizing is a tool to publicize. But the advent of the internet and blog has created an opportunity which would be the future growth engine for the exposition of thoughts.
It has always taken a revolution to bring about the change in the perception and the traditions and I guess we are in the transitional phase of yet another revolution.
Yet another poem by Dwarika Prasad Maheshwari to conclude my thoughts:
इतने ऊँचे उठो
इतने ऊँचे उठो कि जितना उठा गगन है।
देखो इस सारी दुनिया को एक दृष्टि से सिंचित करो धरा,
समता की भाव वृष्टि से जाति भेद की,
धर्म-वेश की काले गोरे रंग-द्वेष की ज्वालाओं से जलते जग में इतने शीतल बहो कि जितना मलय पवन है॥
नये हाथ से, वर्तमान का रूप सँवारो नयी तूलिका से चित्रों के रंग उभारो नये राग को नूतन स्वर दो भाषा को नूतन अक्षर दो युग की नयी मूर्ति-रचना में इतने मौलिक बनो कि जितना स्वयं सृजन है॥
लो अतीत से उतना ही जितना पोषक है जीर्ण-शीर्ण का मोह मृत्यु का ही द्योतक है तोड़ो बन्धन, रुके न चिन्तन गति,
जीवन का सत्य चिरन्तन धारा के शाश्वत प्रवाह में इतने गतिमय बनो कि जितना परिवर्तन है।
चाह रहे हम इस धरती को स्वर्ग बनानाअगर कहीं हो स्वर्ग,
उसे धरती पर लाना सूरज, चाँद, चाँदनी, तारे सब हैं प्रतिपल साथ हमारे दो कुरूप को रूप सलोना इतने सुन्दर बनो कि जितना आकर्षण है॥
Thursday, June 4, 2009
Aabhaar
Alas I relenquish my inhibitions and join the blogger's gang, I must say it is not as easy as it looks but once you get going you dont feel like restricting the flow. I start the process by sharing a fantabulous poetry by Shivmangal Singh 'Suman' which miror's my thoughts:
जिस-जिस से पथ पर स्नेह मिला, उस-उस राही को धन्यवाद।
जीवन अस्थिर अनजाने ही, हो जाता पथ पर मेल कहीं,सीमित पग डग, लम्बी मंज़िल, तय कर लेना कुछ खेल नहीं।दाएँ-बाएँ सुख-दुख चलते, सम्मुख चलता पथ का प्रसाद –जिस-जिस से पथ पर स्नेह मिला, उस-उस राही को धन्यवाद।
साँसों पर अवलम्बित काया, जब चलते-चलते चूर हुई,दो स्नेह-शब्द मिल गये, मिली नव स्फूर्ति, थकावट दूर हुई।पथ के पहचाने छूट गये, पर साथ-साथ चल रही याद –जिस-जिस से पथ पर स्नेह मिला, उस-उस राही को धन्यवाद।
जो साथ न मेरा दे पाये, उनसे कब सूनी हुई डगर?मैं भी न चलूँ यदि तो क्या, राही मर लेकिन राह अमर।इस पथ पर वे ही चलते हैं, जो चलने का पा गये स्वाद –जिस-जिस से पथ पर स्नेह मिला, उस-उस राही को धन्यवाद।
कैसे चल पाता यदि न मिला होता मुझको आकुल अंतर?कैसे चल पाता यदि मिलते, चिर-तृप्ति अमरता-पूर्ण प्रहर!आभारी हूँ मैं उन सबका, दे गये व्यथा का जो प्रसाद –जिस-जिस से पथ पर स्नेह मिला, उस-उस राही को धन्यवाद।
जीवन अस्थिर अनजाने ही, हो जाता पथ पर मेल कहीं,सीमित पग डग, लम्बी मंज़िल, तय कर लेना कुछ खेल नहीं।दाएँ-बाएँ सुख-दुख चलते, सम्मुख चलता पथ का प्रसाद –जिस-जिस से पथ पर स्नेह मिला, उस-उस राही को धन्यवाद।
साँसों पर अवलम्बित काया, जब चलते-चलते चूर हुई,दो स्नेह-शब्द मिल गये, मिली नव स्फूर्ति, थकावट दूर हुई।पथ के पहचाने छूट गये, पर साथ-साथ चल रही याद –जिस-जिस से पथ पर स्नेह मिला, उस-उस राही को धन्यवाद।
जो साथ न मेरा दे पाये, उनसे कब सूनी हुई डगर?मैं भी न चलूँ यदि तो क्या, राही मर लेकिन राह अमर।इस पथ पर वे ही चलते हैं, जो चलने का पा गये स्वाद –जिस-जिस से पथ पर स्नेह मिला, उस-उस राही को धन्यवाद।
कैसे चल पाता यदि न मिला होता मुझको आकुल अंतर?कैसे चल पाता यदि मिलते, चिर-तृप्ति अमरता-पूर्ण प्रहर!आभारी हूँ मैं उन सबका, दे गये व्यथा का जो प्रसाद –जिस-जिस से पथ पर स्नेह मिला, उस-उस राही को धन्यवाद।
Subscribe to:
Posts (Atom)